देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज (Top Management College) में हर साल दाखिले के लिए छात्र MBA एट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं।
MBA कोर्स में दाखिला लेने के लिए IIM CAT परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
देश के टॉप MBA College से डिग्री हासिल करने के लिए लाखों का खर्च आता है।
लेकिन एक ऐसा सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जहां से MBA की फीस एक लाख से भी कम है।
ये यूनिवर्सिटी यूपी में है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU IMS) में 2 साल का MBA कोर्स होता है।
बीएचयू IMS में दो साल की MBA की फीस लगभग एक लाख रूपये है। पहले साल की फीस 50,007 रुपये है और दूसरे साल की फीस 49,281 रुपये है।
BHU में MBA की कुल 59 सीटें हैं। यहां इटरनेशल बिजनेस से भी MBA कर सकते हैं।
IMS BHU में MBA के तीन कोर्स हैं। 2 साल के साधारण MBA के अलावा इंटरनेशनल बिजनेस और एडवांस बिजनेस कोर्स है।
BHU में एमबीए में एडमिशन (MBA Admission) CAT Score, ग्रेजुएशन के मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर मिलता है।