बिहार की राजनीति में युवाओं की इंट्री हो रही है।
बिहार की राजनीति से तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का नाम तो काफी पहले जुड़ चुका है।
वहीं अब खबरों में है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी राजनीति में आ सकते हैं। ऐसे में आइए, जानते हैं कौन से युवा लीडर कितने पढ़े-लिखे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राजनीति में आए काफी समय हो गया।
35 साल के हो चुके तेजस्वी यादव ने सिर्फ 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। तेजस्वी ने आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
तेजस्वी क्रिकेट में अपना करियर बनाने चाहते थे। उन्होंने क्रिकेट के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दी थी।
चिराग पासवान (Chirag Paswan) 42 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की है।
चिराग ने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है। 2003 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है।
निशांत कुमार ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा (BIT Mesra) से बीटेक की डिग्री हासिल की है।
वे 49 वर्ष के हैं। उन्होंने अलग अलग स्कूलों से पढ़ाई की है।