शिक्षा

नीट परीक्षा में ऐसे हासिल करें सफलता, टॉपर ने बताई अपनी स्ट्रैटजी | NEET Exam Tips


Shambhavi Shivani

5 June 2025

एमबीबीएस की पढ़ाई काफी टफ है। मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए देश की कठिन परीक्षाओं में से एक NEET UG क्रैक करना होता है।

इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ स्ट्रैटजी और ट्रिक्स काम आते हैं।

NEET UG 2021 परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल करने वाली पवित सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी के लिए काफी अनुशासित रूटीन फॉलो किया था।

सफलता के लिए सबसे जरूरी है खुद पर विश्वास रखना।

अपने आप को बार-बार याद दिलाना होता कि मैं सक्षम हूं।

पवित ने नीट परीक्षा की तैयारी 11वीं कक्षा से शुरू कर दी थी।

पवित ने नीट यूजी परीक्षा पास करके AIIMS Delhi में दाखिला लिया।