शिक्षा

पंजाब के इस कॉलेज में मिली धांसू प्लेसमेंट, Google जैसी बड़ी कंपनियों में मिला इतने लाख का पैकैज


Anurag Animesh

14 February 2025

देश में कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां छात्रों को बढ़िया प्लेसमेंट मिलता है।

ऐसा ही एक कॉलेज पंजाब में भी है, जिसकी अब देशभर में चर्चा हो रही है।

इस कॉलेज ने प्लेसमेंट के मामले में कई टॉप कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया है।

इस कॉलेज का नाम है, NIT Jalandhar

साल 2024 में इस कॉलेज के लगभग 95 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ।

इस कॉलेज की श्रुति गुप्ता को 62 लाख का प्लेसमेंट Google कंपनी में मिला है।

अपने बेहतर प्लेसमेंट को लेकर यह कॉलेज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।