यूपीएससी को तो देश व दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी से भी कठिन परीक्षा है।
इन परीक्षाओं को पास करने के बाद बड़े बड़े विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं।
आज हम जानेंगे ऐसी परीक्षाओं के बारे में जिन्हें दुनिया का सबसे टफ एग्जाम माना जाता है।
यूपीएससी- दुनिया के टफ एग्जाम की लिस्ट में यूपीएससी तीसरे नंबर पर है। हर साल करीब 10 लाख छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। लेकिन सफलता का दर बहुत कम है। इस परीक्षा में तीन स्टेज होते हैं, प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू।
जेईई- दूनिया की दूसरी कठिन परीक्षा में जेईई का नाम आता है। यूपीएससी से भी ज्यादा टफ जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) को माना जाता है। जेईई (Joint Entrance Exam) एडवांस्ड परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रों को टॉप IIT कॉलेज में प्रवेश मिलता है। ये एक ग्रेजुएशन लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो करीब तीन घंटे की होती है।
NCEE- दुनिया की सबसे टफ परीक्षा है, नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम (NCEE)। इसे गाओकाओ (Gaokao) के नाम से भी जानते हैं। इस परीक्षा में हाई स्कूल अंतिम वर्ष के छात्र बैठते हैं और ये चीन में आयोजित की जाती है। दो दिन और 9 घंटे चलने वाली इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलता है।