शिक्षा

अब इस देश में पढ़ाया जाएगा Love Education


Anurag Animesh

10 December 2024

एक अनूठा प्रयोग चीन अपने देश में कर रही है।

घटती जनसंख्या से निपटने के लिए कॉलेजों में प्रेम की पढ़ाई (Love Education) पर जोर दिया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि Love Education को शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाया जाए।

इसके जरिए शादी, प्यार, प्रजनन और परिवार को लेकर सकारात्मक विचारों के बारे में पढ़ाया जाए।

इस कोर्स को चीन के कई शैक्षणिक संस्थानों में शुरू भी कर दिया गया है। जिसमें बीजिंग, शंघाई जैसे शहरों के संस्थान शामिल हैं।

चीन की चिंता यह है कि देश में Fertility Rate घटती जा रही है। जिस कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।

चीन सरकार का यह मानना है कि इसे युवाओं में प्यार, रिलेशनशिप, शादी की भावना बढ़ेगी।