भारत की स्टार बैडमिंटन और दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं।
29 साल की पीवी सिंधु वेंकट दत्ता साई से 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी कर रही हैं।
ऐसे में उनके फैन्स के मन में कई सवाल हैं। लोग जानना चाहते हैं कि वेंकट दत्ता क्या करते हैं, कितने पढ़े-लिखे हैं और उनका IPL से क्या कनेक्शन है?
वेंकट दत्ता हैदराबाद के रहने वाले हैं और इस समय पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक हैं।
वे एक सफल उद्यमी हैं, जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
एजुकेशन की बात करें तो दत्ता ने साई फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में BBA किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।
दत्ता ने अपने LinkedIn में लिखा है कि वे जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं। यही कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है।