भारत के बेहद लोकप्रिय फैशन डिजाइनर रोहित बल ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वो 63 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार थे।
फैशन इंडस्ट्री में हमेशा रोहित बल का नाम याद किया जाएगा। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग को एक व्यावहारिक और ग्लैमरस पेशे के तौर पर लोकप्रिय बनाया है।
रोहित बल का जन्म जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स की डिग्री ली थी।
पढ़ाई के बाद वो कुछ समय तक अपने परिवार के एक्सपोर्ट बिजनेस से जुड़े रहे और कारोबार सीखते रहे।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।
बल ने 1990 में अपना लेबल और डिजाइनर लाइन शुरू किया और फिर बाद में भारत, मध्य पूर्व और यूरोप में कई स्टोर खोले।
रोहित बल ने हमेशा अपने डिजाइन में इतिहास, लोक कथाओं और ग्रामीण कलाकारी को महत्व दिया।