यूपी की बेटी ने अमेरिका में चुनाव जीत कर अपना लोहा मनवाया है। सबा हैदर शिकागो अमेरिका में इलिनॉइस जिला से इलेक्शन जीता है।
सबा का परिवार बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद का मूल निवासी है और फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है।
2007 में पति से शादी होने के के बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। अभी सबा शिकागो के इलिनोइस इलाके में रहती हैं।
सबा हैदर स्कूल के दिनों से पढ़ने में काफी अच्छी थीं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है।
सबा हैदर ने बीएससी की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की।
यही नहीं उन्होंने वाइल्ड लाइफ साइंस में एमएससी किया है। एमएससी के लिए उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया है।