शिक्षा

Assistant Loco Pilot को मिलती है कितनी सैलरी?


Anurag Animesh

11 April 2025

RRB ने Assistant Loco Pilot (ALP) के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संभवतः 12 अप्रैल से शुरू होकर 9 मई 2025 तक चलेगी।

इस भर्ती के माध्यम से भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती की जानी है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो हमें ट्रेन चलाकर एक से दूसरे जगह पहुंचाती है, उन लोको पायलट को सैलरी कितनी मिलती है?

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट को शुरूआती तौर पर 7वें-पे कमीशन के हिसाब से लेवल-2 के तहत सैलरी दी जाती है।

इस हिसाब से एक असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) को 19000-21000 रूपये तक की सैलरी मिलती है।

अगर टीए, डिए, एचआरए, को मिलाकर देखें तो यह सैलरी 25000 से 30000 तक बनती है।