शिक्षा

ऐसे भी लोग! IIT-IIM से पढ़ाई करने के बाद भी बन गए बाबा | Spiritual Gurus of India


Shambhavi Shivani

16 January 2025

भारत में एक से एक पढ़े लिखे लोग हैं, जिनके पास उच्च शिक्षा और अच्छी डिग्री है।

इन दिनों चल रहे हैं कुंभ के मेले भी देश विदेश से कई पढ़े लिखे लोग आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 5 बाबा के बारे में

ये सभी पहले इंजीनियर थे और देश के टॉप संस्थानों से पढ़ाई कर चुके हैं।

अमोघ लीला दास- अमोघ लीला दास जिनका असली नाम आशीष अरोड़ा है। इन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

सिस्टर वर्मा- सिस्टर शिवानी का असली नाम शिवानी वर्मा है। सिस्टर शिवानी एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक शिक्षिका हैं। उन्होंने महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है।

आचार्य प्रशांत- आचार्य प्रशांत सिर्फ ज्ञान की बातें ही नहीं करते बल्कि वे काफी पढ़े-लिखे हैं। इनके बास इंजीनियरिंग और MBA जैसी बड़ी-बड़ी डिग्रियां हैं। आचार्य प्रशांत ने पहले IIT Delhi से बीटेक किया और फिर IIM Ahmedabad से एमबीए की डिग्री हासिल की।

जया किशोरी- जया किशोरी ने बीकॉम की पढ़ाई की है। उन्होंने कोलकाता के श्री शिक्षातन कॉलेज और महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी से पढ़ाई की है। इनका असली नाम जया शर्मा है।

रसनाथ दास- रसनाथ दास ने IIT Bombay से बीटेक किया था, जिसके बाद वे अमेरिका चले गए थे। अमेरिका के Cornell University से MBA किया था।