आईआईटी देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में से एक माना जाता है।
यहां की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध और जॉब के अवसर के लिए यह देश भर में फेमस है।
देश भर में कुल 23 आईआईटी हैं।
आईआईटी खड़गपुर देश का सबसे पुराना IIT है, जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी।
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का एक ऐसा राज्य भी है जहां एक नहीं दो दो IIT कॉलेज हैं।
उत्तर प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है, जहां दो दो IIT हैं।
पहला IIT Kanpur और दूसरा IIT BHU है।
आईआईटी कानपुर की स्थापना साल 1959 में हुई थी। यह भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है।
आईआईटी बीएचयू को पहले बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज (बेंको) के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 1919 में हुई थी।