शिक्षा

बिहार के इस Engineering कॉलेज ने बनाया रिकॉर्ड, इतने छात्रों को रक्षा मंत्रालय में मिली नौकरी


Anurag Animesh

10 February 2025

देश के टॉप कॉलेजों की बात करें तो उसमें सबसे ऊपर IIT का नाम आता है।

देश में कुल 23 IIT हैं, जिसमें लाखों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

इन कॉलेजों में प्लेसमेंट काफी अच्छा मिलता है।

ऐसे ही IIT Patna प्लेसमेंट को लेकर चर्चा में आया है। यहां का पिछले साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है।

IIT पटना के 7 छात्रों को रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली सरकारी कंपनी BEL में नौकरी मिली है।

ये सभी इस कंपनी में रिसर्च स्टाफ के रूप में काम करेंगे।

ये सभी छात्र MTech कोर्स के हैं। इनमें से चार स्टूडेंट Computer Science ब्रांच के और तीन Artificial Intelligence स्ट्रीम के हैं।

पिछले साल के फाइनल प्लेसमेंट सेशन की बात करें तो IIT पटना के छात्रों का Highest Placement 61 लाख के करीब था।