Sundar Pichai ने प्रारंभिक शिक्षा जवाहर विद्यालय अशोक नगर, चेन्नई से प्राप्त की है।
बाद में उन्होंने वाना वाणी स्कूल, IIT मद्रास कैंपस से पढ़ाई की।
Sundar Pichai बचपन से ही पढ़ाई में बेहद तेज और टॉपर रहे हैं।
उन्होंने IIT Kharagpur से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
IIT में रहते हुए उन्होंने कई पुरस्कार और स्कॉलरशिप जीते, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स के लिए स्कॉलरशिप मिली।
स्टैनफोर्ड में मटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग में एमएस किया, यहीं से टेक्नोलॉजी के प्रति गहरी समझ विकसित हुई।
इसके बाद Sundar Pichai व्हार्टन स्कूल पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से MBA किया।
व्हार्टन में उन्हें Siebel Scholarऔर Palmer Scholar सम्मान मिला।
पढ़ाई पूरी करने के बाद Sundar Pichai ने Applied Materials और McKinsey में काम किया।
2004 में Sundar Pichai ने Google में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में जॉइन किया।
गूगल टूलबार और बाद में क्रोम ब्राउजर की सफलता से उन्हें पहचान मिली, आज सुंदर पिचई Google और Alphabet के CEO हैं।