शिक्षा

भारत के सिर्फ इस राज्य में है दो IIT कॉलेज, मिलता है करोड़ों का पैकेज


Anurag Animesh

27 January 2025

IIT में दाखिला लेना लाखों छात्रों का सपना होता है।

लेकिन कुछ छात्र का ही यह सपना पूरा हो पाता है।

देश में कुल 23 IIT कॉलेज हैं।

कुछ राज्यों को छोड़कर लगभग देश के अधिकतर राज्यों में एक IIT कॉलेज है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का वो कौन सा एकलौता राज्य है, जहां दो-दो IIT कॉलेज हैं?

उत्तर प्रदेश में दो-दो IIT कॉलेज हैं।

IIT Kanpur, कानपुर में और IIT BHU बनारस में स्थित है।

दोनों ही कॉलेज के कई छात्रों का देश-दुनिया की टॉप कंपनियों में करोड़ों के पैकेज पर प्लेसमेंट मिलता है।