टेक्नोलॉजी के फील्ड में युवाओं के के लिए कई बेहतरीन अवसर और ढेरों पैसे भी हैं।
इसी को देखते हुए अलग-अलग IIT संस्थान कई फ्री कोर्स करवाता है। जिससे सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि नौकरी कर रहे लोग भी अपनी सैलरी को बढ़ा सकते हैं।
Data Science: IIT Madras डेटा साइंस में 8 सप्ताह का कोर्स करवाता है।
Machine Learning: IIT Kharagpur मशीन लर्निंग में 12 सप्ताह का इंटरमीडिएट कोर्स करवाता है। जिसमें अलग-अलग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है।
AI: AI में IIT Madras 12 सप्ताह का का कोर्स करवाता है।
PYTHON: Python एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। IIT Madras इस टेक्नोलॉजी में 12 सप्ताह का कोर्स करवाता है।
JAVA: JAVA भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। IIT Kharagpur इस लैंग्वेज में 12 सप्ताह का कोर्स करवाता है।
सभी कोर्सों की जानकारी संस्थान की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।