शिक्षा

5 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां


Anurag Animesh

21 September 2024

साइंटिस्ट और सरकारी इंजीनियर​ को भी अच्छा वेतन दिया जाता है। जॉइनिंग के कुछ महीनों के बाद साइंटिस्ट और सरकारी इंजीनियर​ की सैलरी लाख से भी ज्यादा हो जाती है।

आईएएस और आईपीएस के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाती है। IAS और IPS को लाखों में सैलरी दी जाती है। साथ ही ढ़ेर सारी अलग-अलग सुविधाएं भी मिलती हैं।

हमारे देश में प्रोफेसरों को भी अच्छी सैलरी मिलती है। शुरुआती तौर पर 50 से 60 हजार रूपये दिए जाते हैं। जो आगे चलकर लाख हो जाती है।

सेना किसी भीं देश की शान होती है। सेना भी जो भी युवा लेफ्टिनेंट के पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत करते हैं, उनकी सैलरी कुछ ही सालों में लाख रुपये तक हो जाती है।

भेल, आईओसीएल और ओएनजीसी जैसे PSU कंपनियां अपने कर्मचारी को शुरूआती वेतन 50 हजार से ज्यादा देती है। जो कुछ साल बाद लाख तक पहुंच जाता है।