शिक्षा

ये हैं देश के टॉप 5 IIT कॉलेज


Anurag Animesh

25 September 2024

National Institutional Ranking Framework यानी की NIRF हर साल देश की टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी करती है।

देश का सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज IIT Madras है। टॉप IIT की लिस्ट में इसका पहला स्थान है।

टॉप IIT कॉलेज की लिस्ट में IIT Delhi का स्थान दूसरा है। कई सारे बड़ी कंपनियों के फाउंडर इस कॉलेज के छात्र रहे हैं।

IIT Bombay देश का तीसरा सबसे बेहतरीन IIT कॉलेज है। देश के कई उद्योगपतियों और बड़े नामों ने इस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है।

देश की टॉप IIT कॉलेज के लिस्ट में IIT Kanpur का स्थान चौथा है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक कानपूर में यह कॉलेज स्थित है।

IIT Kharagpur देश के टॉप IIT कॉलेज में पांचवें नंबर पर आता है। गूगल के ceo रह चुके Sundar Pichai इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं।