शिक्षा

रोजगार के मामले में ये हैं दुनिया के टॉप शैक्षणिक संस्थान, भारत के इस University का नाम भी शामिल


Anurag Animesh

20 November 2024

दुनियाभर के संस्थानों की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि ग्रेजुएट के स्तर पर नौकरी देने के मामले में कौन सा संस्थान बेहतर है।

इस लिस्ट में भारत के भी कई शैक्षणिक संस्थानों का नाम शामिल है। इस लिस्ट के मुताबिक IIT Delhi नौकरी देने के मामले में भारत का नंबर 1 इंस्टीट्यूट है।

इस लिस्ट में IIT Delhi लिस्ट में 28वें नंबर पर है।

वहीं पूरी दुनिया में NO. 1 संस्थान की बात करें तो Massachusetts Institute of Technology (MIT), US दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है।

California Institute of Technology and Stanford University इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

इस लिस्ट में 250 शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया गया है। जिसमें 10 भारतीय संस्थानों के नाम भी शामिल हैं।

IIT Delhi के अलावा इस लिस्ट में Indian Institute of Science, IIT Bombay, IIT Kharagpur, IIM Ahmedabad, IIT Madras और DU के नाम शामिल हैं।