IIT देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट में टॉप पर है।
देशभर में कुल 23 IIT संस्थान अलग-अलग राज्यों में है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के टॉप 3 IIT कॉलेज कौन से हैं?
इस लिस्ट में IIT Madras टॉप पर है।
दूसरे नंबर पर IIT Delhi का नाम आता है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर IIT Bombay का नाम है।
ये तीनों संस्थान प्लेसमेंट के मामले में भी टॉप पर आता है।
इन कॉलेजों से छात्रों का प्लेसमेंट भी करोड़ों पर होता है।
छात्रों का प्लेसमेंट GOOGLE, Facebook, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों में होता है।
इन तीनों कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी शानदार होता है।