शिक्षा

भारत के इन दो सरकारी स्कूलों ने बनाई World's Best School की लिस्ट में जगह


Anurag Animesh

25 October 2024

लंदन स्थित टी4 एजुकेशन ने कई श्रेणियों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की घोषणा की है।इस लिस्ट में भारत के दो सरकारी स्कूलों का नाम शामिल है।

लंदन बेस्ड T4 Education हर साल अलग-अलग केटेगरी में World's Best School की एक लिस्ट जारी करता है।

इस साल दो सरकारी स्कूलों के नाम इस लिस्ट में हैं।

पहला है सीएम राइज स्कूल विनोभा, रतलाम।

इस स्कूल को सीखने के परिणामों और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए जैसे अभिनव प्रयोग के लिए यह अवार्ड दिया गया है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम है Kalvi International Public School in Madurai, Tamil Nadu

इस स्कूल को छात्रों में व्यावहारिक कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए World's Best School 2024 से नवाजा गया है।