अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी में Under Graduate कोर्स की फीस 8 लाख रुपये है, जबकि Post Graduate में की लगभग 6 लाख रुपये लगते हैं।
कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में Bachelors की फीस लगभग 15 लाख रुपये है। वहीं जबकि मास्टर्स के लिए लगभग 13 लाख रुपये खर्च आते हैं।
साउथईस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी में Under Graduate के लिए 14 लाख रुपये और Post Graduate की पढ़ाई के लिए लगभग 11 लाख रुपये फीस लगते हैं।
इस यूनिवर्सिटी कई भाषाओं में पढ़ाई होती है। यहां पर कुल मिलाकर 62 भाषाओं में पढ़ाई करवाई जाती है। ब्रिघम यंग यूनविर्सिटी में Under Graduate कोर्स की फीस लगभग 11 लाख रुपये है। वहीं Post Graduate के लिए14 लाख रुपये फीस लग सकती है।
अमेरिका की सबसे कम फीस वाले संस्थान में इसका नाम आता है। इस यूनिवर्सिटी से Under Graduate और Post Graduate courses के लिए लगभग 8 लाख रुपये की फीस लगती है।