शिक्षा

कभी तुतलाते थे ये Actor, कई उतार-चढ़ाव के बाद भरी करियर ने उड़ान


Shambhavi Shivani

2 December 2024

बोमन ईरानी की गिनती बॉलीवुड के उन कलाकारों में होती है जो अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। उन्होंने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं, जिसकी हमेशा चर्चा होती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे बचपन में डिस्लेक्सिक बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही उन्हें तुतलाने की परेशानी थी, जिस वजह से उनका काफी मजाक बनता था। 

बोमन ईरानी ने स्कूली पढ़ाई के बाद मुबंई स्थित मीठीबाई कॉलेज से 2 साल का वेटर का कोर्स किया। इस कोर्स को पूरा करने के बाद उन्होंने ताज होटल में काम किया।

उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। एक्टर की मां ने उन्हें अकेले पाला। यही कारण है कि बोमन ईरानी ने एक के बाद एक कई काम किए हैं। होटल में काम करते हुए उन्होंने फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया।

फोटोग्राफी के अलावा वे बेकरी, विज्ञापन और नाटक में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।

44 साल की उम्र में बोमन ईरानी ने फिल्म ‘डरना जरूरी है’ से बॉलीवुड में एंट्री किया। एक के बाद एक उन्हें कई फिल्मों में काम मिले।