कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी कितनी अच्छी है, इस बात को पता करने का एक पैमाना उस संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी है।
जिस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहतर होता है, वो छात्रों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होता है।
अमूमन यह देखा गया है कि IIT और IIM जैसे बड़े संस्थानों में कई लाखों और करोड़ों का पैकेज छात्रों को मिलता है।
लेकिन इन कॉलेजों के अलावा भी कई कॉलेज हैं, जहां अच्छा प्लेसमेंट अपने छात्रों को मिलता है।
DU के Shri Ram College Of ommerce देश के टॉप और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कॉलेज के छात्र को 35 लाख रूपये का पैकेज एक कंपनी के तरफ से ऑफर किया गया है।
यह पैकेज साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है। इस कॉलेज में कई अच्छी कंपनियां छात्रों को अच्छा पैकेज ऑफर करती हैं।