IIT Delhi का अंतरराष्ट्रीय कैंपस UAE में शुरू हो चुका है।
UAE में IIT Delhi का इंटरनेशनल कैंपस अबू धाबू में बनकर तैयार हो गया है।
अबू धाबी में IIT Delhi कैंपस में पहला बैच इसी साल सितंबर महीने में शुरू हुआ है।
यहां बीटेक, एमटेक के अलावा कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू हो चुके हैं।
आईआईटी दिल्ली का कैंपस अबू धाबी में खलीफा सिटी में बनाया गया है।
IIT Delhi(UAE) का हॉस्टल रूम किसी आलीशान होटल के कमरे से कम नहीं है।
इसमें दाखिला JEE Advance और CET के बेसिस पर होगा।