राजस्थान में कई ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जहां अव्वल दर्जें की पढ़ाई होती है।
कई बेहतरीन कॉलेज में से राजस्थान का सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज IIT Jodhpur है।
IIT Jodhpur ने NIRF की रैंकिंग में राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया है।
पूरे देश में IIT Jodhpur ने बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 28वां स्थान हासिल किया है।
इस कॉलेज में B.tech, M.tech, MBA जैसे कई कोर्सों की पढ़ाई होती है।
IIT Jodhpur से छात्रों की प्लेसमेंट भी अच्छी सैलरी पर देश-विदेश के बड़ी कंपनियों में होती है।