हर साल लाखों की संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा देते हैं ताकि वे MBBS की पढ़ाई कर सकें।
नीट यूजी परीक्षा के जरिए देश के Top Medical College में दाखिला मिलता है।
भारत के कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं जहां से पढ़ना ज्यादातर मेडिकल स्टूडेंट्स का सपना होता है।
AIIMS- भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), दिल्ली टॉप में है। NIRF रैंकिंग 2024 में एम्स दिल्ली को रैंक 1 मिला है। यहां की फीस काफी कम है और पढ़ाई अच्छी है।
PGIMER- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड साइंस (PGIMER), चंडीगढ़ को इस लिस्ट में दूसरी जगह मिली है। यहां की पढ़ाई टॉप क्लास की है। ये कॉलेज क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए जाना जाता है।
CMC- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC) का नाम तो आपने सुना ही होगा। NIRF रैंकिंग 2024 में ये तीसरे नंबर है।
NIMHANS- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS), बेंगलुरु का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यहां की एडवांस मेडिकल रिसर्च काफी शानदार है।
JIPMER- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी कॉलेज ने NIRF Ranking 2024 में 5वीं रैंक हासिल की थी। इसका ओवरऑल स्कोर 70.74 है।