शिक्षा

ब्रिटेन में MBA के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज, टॉप-10 की नई रैंकिंग जारी


Rahul Yadav

30 June 2025

ब्रिटेन मैनेजमेंट और अकाउंटिंग की पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन देश माना जाता है। यह कोर्स लीडरशिप और ग्लोबल बिजनेस जैसे स्किल्स सिखाकर प्रोफेशनल ग्रोथ में मदद करता है।

ऐसे कोई भी छात्र ब्रिटेन में एग्जिक्यूटिव MBA करना चाहता है तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सी यूनिवर्सिटीज इसमें सबसे बेहतर हैं।

इसका जवाब हमें QS एग्जिक्यूटिव MBA रैंकिंग 2025 से मिलता है जो पहले ही जारी की जा चुकी है।

इस रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सैड बिजनेस स्कूल को दुनिया भर में पहला स्थान मिला है। देखें टॉप-10 की की लिस्ट।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (सैड बिजनेस स्कूल)

लंदन बिजनेस स्कूल

वारविक बिजनेस स्कूल

इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल

कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल

बायेस बिजनेस स्कूल

हेनले बिजनेस स्कूल

एस्टन बिजनेस स्कूल

लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल

लॉफबोरो विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स