आजकल साइंस और मैथ्स से ज्यादा छात्र 12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम चुनने लगे हैं।
12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम के ज्यादातर छात्र यूजी लेवल पर बीकॉम में दाखिला लेते हैं।
अगर यूपी में रहते हुए बीकॉम करना चाहते हैं तो देखें यूपी के बेस्ट कॉलेज (UP Best College)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी- बीएचयू की कॉमर्स फैकल्टी शानदार है। बीएचयू में CUET UG के स्कोर पर दाखिला मिलता है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), अलीगढ़- कॉमर्स विषय की पढ़ाई के लिए छात्र AMU में दाखिला ले सकते हैं। यहां दाखिले के लिए CUET UG स्कोर के आधार पर मिलेगा दाखिला।
राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय- बीकॉम के लिए राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कॉलेज का नाम भी टॉप कॉलेजों (Top College) में से एक है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, वाराणसी- इस यूनिवर्सिटी में हजारों की संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं। यहां की कॉमर्स की फैकल्टी भी शानदार है। इस कॉलेज में बीकॉम की फीस काफी कम है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी- यहां CUET UG के आधार पर मिलता है दाखिला। ये कॉलेज काफी मशहूर है।