10वीं के बाद कई छात्र हैं, जो कॉमर्स और अकाउंट की पढ़ाई करना चाहते हैं।
12वीं में कॉमर्स विषय के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। उनमें से अधिकतर छात्र CA बनने के लिए तैयारी करते हैं।
आज के समय में जब लोग वित्तीय भाग को पहले से बेहतर तरीके से समझने लगे हैं तो CA का महत्व बहुत बढ़ गया है।
टैक्स भरना हो या कोई नई चीज खरीदनी हो, लोग आजकल CA की सलाह लेने लगे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक CA की कमाई कितनी होती है, या उनकी सैलरी की सीमा क्या होती है?
अलग-अलग वित्तीय मामलों को बेहतर तरीके से समझने वाले न्यूज़ एजेंसी की माने तो एक CA की औसतन सैलरी 8 से 12 लाख सलाना होती है।
कई CA किसी कंपनी या फर्म के साथ जुड़कर काम करते हैं तो कई स्वतंत्र होकर अपना काम अलग-अलग क्लाइंट के लिए करते हैं।
सैलरी की बात करें तो एक CA को कम से कम लगभग 3 लाख सलाना और ज्यादा से ज्यादा 70 से 80 लाख सैलरी मिल जाती है।