बचपन में कई लोग पायलट बनने का सपना देखते हैं।
बच्चे खेल खेल में हवाई जहाज उड़ाते हैं और खुद को पायलट बनाते हैं।
लेकिन पायलट बनना इतना आसान नहीं है। ये कोई मजे का काम नहीं है बल्कि एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है।
इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ ट्रेनिंग लेनी होती है। साथ ही फिजिकल फिटनेस का भी ध्यान रखना होता है।
पालट बनने के लिए 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होना जरूरी है। वहीं 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है।
भारतीय रक्षा बलों की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा को पास करके पायलट बना जा सकता है। वहीं कॉमर्शियल पायलट बनने के लिए आप किसी ट्रेनिंग स्कूल से भी कोर्स कर सकते हैं।
पायलट की शुरुआती सैलरी लगभग डेढ़ लाख रुपये महीने से शुरू होती है। इसके बाद करियर और एक्सपीरियंस के साथ ही यह सैलरी बढ़ती जाती है।