शिक्षा

IIT परीक्षा में Sundar Pichai की कितनी रैंक आई थी?


Anurag Animesh

30 June 2025

GOOGLE के CEO Sundar Pichai आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के कर्ताधर्ता हैं।

Sundar Pichai भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।

उनकी पढ़ाई-लिखाई भारत से हुई है। उन्होंने IIT Khargarpur से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

उसके बाद हायर स्टडीज के लिए वो अमेरिका चले गए।

Sundar Pichai ने IIT की परीक्षा पास करके IIT Khargarpur में दाखिला लिया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि IIT की परीक्षा में उनकी रैंक कितनी आई थी?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी रैंक 1100 से 1200 के बीच आई थी।