शिक्षा

किस सब्जी के नाम में देश,भाषा और एक जिले का नाम छिपा है | Brain Game


Anurag Animesh

15 February 2025

ऐसे कई तरह के सवाल हैं जिनका जवाब तो आसान होता है लेकिन हम उत्तर समझ नहीं पाते हैं।

इस तरह के सवाल अमूमन लोगों की IQ चेक करने के लिए पूछा जाता है।

इस तरह के सवाल इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं और लोग उसे जानना भी चाहते हैं।

इसी तरह हम भी आपसे एक सवाल पूछ रहे हैं, जिसका जवाब आपके दिमाग को चकरा सकता है।

सवाल- किस सब्जी के नाम में देश,भाषा और एक जिले का नाम छिपा है?

इस सवाल का जवाब बहुत मजेदार और आसान है। अगर आप अपने दिमाग पर थोड़ा जोर लगाएंगे तो जवाब सूझ सकता है।

चलिए हम ही आपको इस सवाल का जवाब बता देते हैं।

इसका जवाब है- BHINDI(भिंडी)

BHINDI में Hindi-भाषा का नाम आ गया, HIND-देश का नाम भी आ गया।

वहीं BHINDI में "BHIND" भी आ गया। BHIND एक जिले का नाम है जो, मध्यप्रदेश में आता है।