शिक्षा

तीन वित्त मंत्रियों P Chidambaram, Arun Jailtely, Nirmala Sitharaman में से कौन ज्यादा पढ़ा लिखा?


Anurag Animesh

1 February 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं पर बजट पेश करने जा रही हैं।

निर्मला सीतारमण से पहले बीजेपी नेता Arun Jailtely और कांग्रेस नेता P Chidambaram ने भी कई बार बजट पेश किया है।

लेकिन निर्मला सीतारमण का लगातार आठवीं पर बजट पेश करना एक रिकॉर्ड बन गया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों वित्त मंत्रियों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन है?

P Chidambaram ने Madras Law College से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।इसके बाद उन्होंने इसी कॉलेज L.L.B की डिग्री हासिल की। उसके बाद उन्होंने Harvard Business School से MBA की पढ़ाई पूरी की।

वहीं Arun Jailtely की बात करें तो उन्होंने DU से B.com की डिग्री हासिल की है। उसके बाद उन्होंने DU के ही Faculty of Law से LLB की डिग्री हासिल की।

Finance Minister Nirmala Sitharaman की बात करें तो उन्होंने तमिलनाडु के Seethalakshmi Ramaswami College से BA की डिग्री हासिल की।

उसके बाद उन्होंने Jawaharlal Nehru University में दाखिला लिया। जहां से उन्होंने MA और MPhil की डिग्री हासिल की।