देश के मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की हाल ही में शादी हुई है।
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल जयपुर के बिजनेसमैन हैं। दोनों की मुलाकात इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
अग्रता शर्मा की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अग्रता ने स्कूली पढ़ाई गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल से की है।
इसके बाद उन्होंने University Of WarWick से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की।
इसके बाद उन्होंने फैशन मार्केटिंग में नॉर्टिंघम ट्रेट यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की।
अग्रता एक कंपनी भी चलाती है, जिसका नाम "डिजिटल खिड़की" है।
अग्रता के पति पवित्र खंडेलवाल ने भी University Of WarWick से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है। यहीं अग्रता और पवित्र की मुलाकात हुई थी।
पवित्र प्लांट बेस्ड फूड स्टार्टअप Better Bet की नाम की कंपनी चलाते हैं।