शिक्षा

कौन हैं DUSU के नए अध्यक्ष 'मटका मैन' के नाम से विख्यात रौनक खत्री?


Anurag Animesh

26 November 2024

Delhi University के छात्र संघ चुनाव में NSUI ने शानदार जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद कब्जा लिया है।

NSUI ने डीयू में 10 साल बाद अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। NSUI के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री को ‘मटका मैन’ के नाम से भी जाना जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रौनक खत्री कौन हैं और उन्हें 'मटका मैन' के नाम से क्यों जाना जाता है?

22 वर्षीय रौनक खत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी में Law के छात्र हैं। साथ ही NSUI से भी जुड़े हुए हैं।

रौनक खत्री अपने एडमिशन के बाद लगातार पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे।

लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मार्च 2024 में कॉलेज में खुद मटके रखवाने का काम करने लगे।

साथ ही विरोध के तौर पर उन्होंने अपने धरने प्रदर्शन में भी मटके लेकर पहुंचने लगे।