शिक्षा

कौन हैं Microsoft के नए सीनियर एग्जीक्यूटिव, इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई


Shambhavi Shivani

3 November 2024

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने नए सीनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर जय पारिख को नियुक्त किया है।

जय पारिख एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं और अपनी तकनीक की समझ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फेसबुक (मेटा) इंजीनियरिंग प्रमुख के रूप में काम किया है।

1990 से 1994 के दौरन उन्होंने वर्जीनिया टेक से पढ़ाई की है।

वहीं 2009 में उन्होंने मेटा (तब फेसबुक) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

पारिख ने मेटा के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। यही नहीं उन्होंने Lacework के रूप में भी अपनी सेवा दी है।

जय पारिख की सबसे प्रमुख उपलब्धियों में से एक है उनका फेसबुक डेटा सेंटर प्रोजेक्ट।