शिक्षा

रेलवे ट्रैक के पास क्यों लगे होते हैं सी/फा और W/L के बोर्ड, बहुत आसान है जवाब


Anurag Animesh

17 March 2025

भारतीय रेलवे का नाम दुनिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क की सूची में आता है।

लाखों करोड़ों की संख्या में रोजाना भारतीय रेल से यात्री सफर करते हैं।

रेल से यात्रा करते हुए आपने एक पीले रंग का बोर्ड जरूर देखा होगा, जिसपर सी/फा और W/L लिखा होता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि इस निशान का मतलब क्या होता है ?

दरअसल, सी/फा का मतलब होता है "सीटी बजाओ/फाटक", जिसका मतलब होता है "आगे फाटक है" ।

सी/फा को ही इंग्लिश में W/L लिखा जाता है, जिसका फुल फॉर्म "Whistle for Level Crossing" होता है।

रेलवे क्रासिंग के 300-600 मीटर की दूरी पर इस साइन को लगाया जाता है।

पीले रंग के बोर्ड पर इसलिए लिखा होता है ताकि ड्राइवर को दूर से ही बोर्ड दिख जाए।