इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) देश का मशहूर विश्वविद्यालय है। इसमें MBA कोर्सेज, अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज शामिल हैं।
इस साल IGNOU ने 13 नए कोर्स लॉन्च किए हैं। इसमें MBA कोर्सेज, अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज शामिल हैं।
इग्नू का सबसे अनोखा और अलग कोर्स है गीता स्टडीज (Geeta Studies In IGNOU)
इग्नू ने भगवत गीता अध्ययन में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स का नाम दिया गया है, मास्टर ऑफ आर्ट्स भगवद गीता स्टडीज (MABGS)
इस कोर्स को ODL (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) के तहत कराया जाएगा। इसी साल जुलाई महीने में इस कोर्स की शुरुआत की गई है।