बिंदी अब सिर्फ एक पारंपरिक एसेसरी नहीं, बल्कि फैशन का अहम हिस्सा बन गई है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी इन खास बिंदी डिजाइनों को अपनाकर अपनी खूबसूरती और स्टाइल को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।
राउंड स्टोन बिंदी: करिश्मा कपूर का राउंड स्टोन बिंदी लुक काफी फेमस है। यह बिंदी छोटी और रंग-बिरंगी होती है। जो चेहरे पर एक हल्का और आकर्षक लुक देती है। अगर आप किसी पार्टी या शादी में जा रही हैं तो यह बिंदी आपके लुक को और भी खास बना देगी।
मिनिमल ब्लैक बिंदी: सोनाक्षी सिन्हा का मिनिमल ब्लैक बिंदी लुक बेहद सिंपल और स्लीक होता है। यह बिंदी न सिर्फ किसी भी रोजाना लुक को स्मार्ट बनाती है, बल्कि इसके साथ आप कभी भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। आप इस बिंदी को ऑफिस में या कैजुअल लुक में भी इसे पहन सकती हैं।
मराठी बिंदी डिजाइन: माधुरी दीक्षित की मराठी बिंदी का अपना ही कूल फैक्टर है। यह बिंदी आमतौर पर लाल रंग में होती है, जो बहुत ही क्लासिक और ट्रेडिशनल लगती है। खासतौर पर शादी और त्यौहारों पर इस बिंदी के साथ आप बिल्कुल पारंपरिक लुक में बेमिसाल नजर आ सकती हैं।
ट्रेडिशनल गोल बिंदी: शिल्पा शेट्टी का ट्रेडिशनल गोल बिंदी लुक कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। यह छोटी गोल बिंदी हर आउटफिट के साथ जचती है और आपका लुक एकदम क्लासिक बना देती है। अगर आप भी पारंपरिक लुक पसंद करती हैं तो यह बिंदी आपके लिए परफेक्ट है।
बंगाली बिंदी: अगर आपको कुछ अलग और स्टाइलिश लुक चाहिए तो बंगाली बिंदी ट्राई करें। बिपासा बसु की तरह बड़ी और गहरे रंग की बिंदी से न सिर्फ आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा, बल्कि एक अलग ही लुक मिलेगा। यह बिंदी खासकर पारंपरिक लुक्स के साथ बेहद सुंदर लगती है।