ब्लैक एक ऐसा रंग है जो हर किसी की खूबसूरती को निखार देता है। अगर आप वैलेंटाइन डे या किसी फंक्शन में ब्लैक ड्रेस की तालाश कर रही हैं तो इन सेलेब्रिटीज के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।
शरवरी वाघ: अगर आप फंक्शन के लिए खूबसूरत ड्रेस की तालाश में हैं तो शरवरी वाघ से इंस्प्रेशन लें सकती हैं। ब्लैक नेट साड़ी के साथ ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज पहनकर शरवरी वाघ बेहद खूबसूरत दिख रही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप कैरी की हैं।
आलिया भट्ट: अगर आपको साड़ी पहना पसंद हैं तो आलिया भट्ट के इस ब्लैक साड़ी को कैरी कर सकती हैं। आलिया ने इस साड़ी को डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया हैं।
अनन्या पांडे: अनन्या पांडे इस वेस्टर्न ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने हेयरस्टाइल और हल्के मैकअप से अपना लुक पूरा किया।
बिपाशा बसु: सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर बिपाशा बसु ब्लैक साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज में बेहद ग्रेसफुल लग रही थी। अगर आपको भी ब्लैक कलर से प्यार हैं तो बिपाशा बसु के साड़ी लुक से इंस्पिरेशन लें सकती हैं।
सोनम कपूर: इस वेडिंग सीजन आप सोनम कपूर का यह वेस्टर्न टच देते हुए ब्लैक वनपीस और फर जैकेट कैरी कर सकते हैं।