बॉलीवुड में शादियां हमेशा से ही चर्चा में रही हैं, खासकर जब बात वेडिंग आउटफिट्स की हो। कुछ एक्ट्रेस ने अपनी शादी में इतने महंगे और खास कपड़े पहने कि वे आज भी याद किए जाते हैं।
शिल्पा शेट्टी साड़ी में हमेशा प्यारी लगती हैं। शिल्पा ने अपनी शादी के मौके पर डिजाइनर तरुण तहलियानी लाल साड़ी पहनी थीं, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये थी।
ऐश्वर्या राय बच्चन के वेडिंग आउटफिट्स की चर्चा आज भी होती हैं। ऐश्वर्या ने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जो असली सोने के धागों और मोतियों से बनी थी। इस साड़ी की कीमत लगभग 75 लाख थी।
अनुष्का शर्मा अपनी शादी में हल्के गुलाबी रंग का सब्यसाची लहंगा पहनी थी, जिसमें हाथ की कढ़ाई और मोती लगे थे। यह लहंगा लगभग 30 लाख रुपये की थी।
बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 2018 में रणवीर सिंह संग शादी की थी। शादी में दीपिका ने कांजीवरम साड़ी और लाल लहंगा पहन रखी थी, जिसकी कीमत लाखों में हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनस संग सात फेरे ली थी। शादी के दौरान प्रियंका ने एक सफेद गाउन जिसमें 75 फीट लंबा वेल और लगभग 70 लाख रुपये की थी।