फैशन

Celebrity Earring Designs : ट्रेडिशनल लुक में दिखेंगी सबसे खूबसूरत, कैरी करें रश्मिका के इयररिंग्स


Nisha Bharti

6 December 2024

Celebrity Earring Designs : नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और फैशन स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं। उनका ट्रेडिशनल लुक, खासकर इयररिंग्स, हर एथनिक स्टाइल को और खूबसूरत बना देता है।

Rashmika Mandanna: अगर आप भी चाहती हैं कि आपका लुक स्टाइलिश हो तो रश्मिका के इयररिंग्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गोल्डन डेंगल्स: रश्मिका के इस गोल्डन डेंगल्स के साथ ग्रीन साड़ी का लुक बेहद प्यारा लग रहा है। आप भी इस लुक को हल्दी या संगीत जैसे फेस्टिवल्स में पहन सकती हैं।

स्क्वायर स्टड इयररिंग्स: रश्मिका ने इस स्क्वायर स्टड इयररिंग्स के साथ साड़ी पहनी है और उनका यह लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। आप भी इसे किसी पार्टी या शादी में पहन सकती हैं। यह आपको एक क्लासी और मॉडर्न लुक देगा।

मोती झुमका: रश्मिका मंदाना के मोती झुमके साड़ी या सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। ये झुमके आपके एथनिक लुक को एक क्लासी और यूनिक टच दे सकता हैं।

चांदबाली इयररिंग्स: चांदबाली इयररिंग्स इस समय फैशन में हैं और यह यंग लडकियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसे सूट या लहंगे के साथ पेयर कर सकती है।

टियर ड्रॉप इयररिंग्स: रश्मिका की इस टियर ड्रॉप इयररिंग्स के साथ वी-नेक ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बहुत ही सुंदर है। इस लुक को आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह आपको एक ट्रेंडी और बेहतरीन लुक देगा।

नग स्टड इयररिंग्स: नग स्टड इयररिंग्स एक्ट्रेसेस के बीच बेहद पॉपुलर हैं, खासकर साड़ी के साथ यह बेहद क्लासी लुक देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक और भी सुन्दर दिखें तो इन्हें अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।