Christmas Party Outfit: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अगर आप भी इस क्रिसमस पार्टी में अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो मलाइका के इन ग्लैमरस आउटफिट्स से टिप्स ले सकती हैं।
सिल्वर हाई स्लिट ड्रेस : मलाइका की सिल्वर शाइनी हाई थाई स्लिट ड्रेस उनके स्टाइलिश लुक पर परफेक्ट जच रहा है। अगर आप अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ऑफ-शोल्डर ड्रेस : रेड कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में मलाइका बेहद Attractive लग रही हैं। अगर आप पार्टी में एलिगेंट और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
स्टाइलिश रेड गाउन : पार्टी के लिए गाउन चुनना चाहती हैं तो मलाइका का ये रेड गाउन लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। यह आपको न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि रॉयल लुक भी देगा।
गोल्डन शिमरी ड्रेस : अगर ग्लैमरस और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो मलाइका की गोल्डन बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस को चुनें। यह ड्रेस आपको पार्टी में सबसे अलग और हॉट लुक देगी।
रेड साड़ी : मलाइका रेड साड़ी पहनकर बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही है। अगर आपको भी christmas party में सबसे सुन्दर दिखना चाहती हैं तो यह साड़ी एकदम परफेक्ट हैं।