Deepika Padukone: बॉलीवुड की फैशन आइकन दीपिका पादुकोण ने हमेशा अपने शानदार स्टाइल से फैंस का दिल जीता है। उनके हाल के लुक्स में हर मौके के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन देखने को मिला।
ऑफिस लुक: ब्लैक ओवरसाइज्ड ब्लेजर और पैंट सेट में दीपिका ने कैजुअल और प्रोफेशनल लुक का पावरफुल बैलेंस दिखाया। दीपिका का यह ऑफिस लुक काफी ट्रैंड में रहा।
समर सिपंलिसिटी: मोनोक्रोम क्रॉप टॉप, वाइड-लेग पैंट्स और ओवरसाइज़्ड जैकेट में दीपिका का समर लुक कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स था।
शिमरी साड़ी: गोल्डन-सिल्वर सीक्विन साड़ी में दीपिका ने ग्लैमर और ग्रेस का बेहतरीन लुक दिखाया। 2024 में यह साड़ी काफी ट्रैंड में बना रहा।
कैजुअल ड्रेस: ब्राउन वेस्ट, वाइट शर्ट और खाकी ट्राउजर्स में दीपिका का यह लुक एकदम रिफ्रेशिंग और एलिगेंट था। इस ड्रेस में दीपिका के स्टाइल्स का परफेक्ट कॉबिनेशन दिखने को मिला।
ट्रेडिशनल लुक: गोल्डन ब्लाउज, सिल्वर-गोल्ड लहंगा और टिशू दुपट्टा के साथ दीपिका ने ट्रेडिशनल अटायर में शाही वाइब्स क्रिएट की। यह लुक इस साल सबसे ट्रेंडी बना रहा।
रॉयल वाइब्स: पर्पल साड़ी और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ दीपिका का यह लुक सिंपल के साथ सबसे अलग और खूबसूरत मेल देखने को मिला।
समर सिपंलिसिटी: मोनोक्रोम क्रॉप टॉप, वाइड-लेग पैंट्स और ओवरसाइज़्ड जैकेट में दीपिका का समर लुक कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट मिक्स था।
मैटरनिटी लुक : ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका ने अपने बेबी बंप को स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अंदाज में फ्लॉन्ट किया। जो उनके लुक को खास बना रहा था।