Basant Panchami Celeb Inspired Fashion: सरस्वती पूजा का त्योहार पुरे भारत में बड़े धूम धाम से बनाया जाता हैं। इस दिन हर किसी की चाहत होती हैं कि वो भीड़ से अलग और खूबसूरत दिखें। अगर आप ड्रेस की तलाश में हैं तो आप इन एक्ट्रेस से एक्स्प्रेशन ले सकती हैं।
अलाया एफ: अलाया एफ इस खूबसूरत यलो लहंगा में बेहद प्यारी दिख रही है। उन्होंने इस ड्रेस को वन शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इस ड्रेस को मैट गोल्ड इयररिंग्स और खुले बालों के साथ कैरी कर सकती है।
आलिया भट्ट: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसों में एक है आलिया भट्ट। पीला लहंगा चिकनकारी वर्क के साथ आलिया भट्ट का यह लुक सिम्पल और सोबर दिख रहा है। आलिया ने इसके साथ हेवी चोकर पहना है और इयररिंग्स को मिस किया है। बसंत पंचमी के दिन आप भी इस ड्रेस से इस्प्रेशन ले सकते है।
खुशी कपूर: खुशी का पीला लहंगा इस ब्लाउज के साथ सुंदर दिख रहा है। इसके साथ खुशी ने हेवी चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। खुशी का यह पीला लहंगा लुक सरस्वती पूजा की शाम के लिए परफेक्ट है।
कियारा आडवाणी: यह लहंगा सरस्वती पूजा के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कियारा आडवाणी ने इस यलो मिरर लहंगा को मैचिंग ब्लाउज और प्लेन यलो दुपट्टा के साथ पेयर किया है। आप इस ड्रेस के साथ हैंगिंग इयररिंग्स, पिंक लिप्स और काजल के साथ अपने लुक को निखार सकती हैं।