Kareena Kapoor: अगर आप अपने वॉर्डरोब में थोड़ा ग्लैमर और ग्रेस जोड़ना चाहती हैं तो करीना कपूर के एथनिक लुक्स से खुद को हर आउटफिट में खूबसूरत बना सकती हैं।
वाइट अनारकली सूट: गोटा पट्टी वर्क वाले वाइट अनारकली सूट में करीना एकदम शालीन और खूबसूरत दिख रही हैं। आप इस सूट को त्योहारों या फैमिली फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।
रेड चूड़ीदार सूट: करीना इस ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही है। आप इस सूट को हेवी इयररिंग्स और हल्के मेकअप से खुद को निखार सकती हैं।
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी: ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल करीना का यह लुक किसी भी पार्टी या इवेंट में चार चांद लगा सकता है। अगर आप स्लीक और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह लुक जरूर ट्राई करें।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी: करीना की फ्लोरल प्रिंट साड़ी हल्के मेकअप, पोनीटेल और सटल इयररिंग्स के साथ एकदम परफेक्ट लगती है। अगर आपको सादगी में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती है तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।
रेड लहंगा: करीना का रेड लहंगा लुक अपनी डिटेलिंग और यूनिक ब्लाउज डिजाइन के लिए खास है। किसी शादी या बड़े फंक्शन में यह लुक आपको सबसे अलग और ग्लैमरस दिखाएगा।
शिमरी साड़ी: हल्के मेकअप, बन हेयरस्टाइल और सिंपल ज्वेलरी के साथ करीना का शिमरी साड़ी लुक बेहद क्लासी और ग्लैमरस है। अगर आप कम मेहनत में बड़ा इम्पैक्ट चाहती हैं तो इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं।