अगर आप अपनी सगाई के दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी की ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल्स आपके लुक को परफेक्ट बना सकते हैं और आपको हर आउटफिट के साथ शानदार दिखा सकते हैं।
लो बन हेयरस्टाइल: अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो यह लो बन हेयरस्टाइल आपके लिए बेहतरीन है। आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। इससे आप बिल्कुल अलग और खूबसूरत लगेंगी।
रिबन ब्रेड्स हेयरस्टाइल: अगर आप अपनी सगाई के दिन कुछ नया और ट्रेंडी चाहती हैं तो यह रिबन ब्रेड्स हेयरस्टाइल आपको और भी आकर्षक बना देगा। गोल्डन रिबन ब्रेड्स के साथ आप सबसे अलग और फैशनेबल दिखेंगी। आप इसे किसी भी लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मिडल पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल: अगर आप सिंपल और सॉबर लुक चाहती हैं तो मिडल पार्टेड स्ट्रेट हेयर आपके लिए बेहतरीन हो सकता हैं। यह आपके चेहरे पर अच्छा और सगाई के दिन आपको एक अलग और सुंदर लुक दे सकता हैं।
लो टाइट बन विद व्हाइट फ्लावर हेयरस्टाइल: अगर आपका चेहरा लंबा है तो यह लो टाइट बन हेयरस्टाइल आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसे आप फूलों के साथ सजाकर एक शानदार और क्लासी लुक पा सकती हैं। यह आपको सगाई के दिन सबसे अलग और खूबसूरत बना देगा।
मैसी हेयरस्टाइल: आप अपनी सगाई के दिन खास दिखना चाहती हैं तो कियारा के मैसी कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके बालों में अच्छा वॉल्यूम मिलेगा और यह आपके किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर सकता हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ आप सगाई के दिन खूबसूरत लग सकती हैं।