3 दिसंबर को कोंकणा सेन शर्मा का जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी खूबसूरत साड़ियों के स्टाइल को लेकर चर्चा तेज हो गई। कोंकणा सिर्फ बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एलीगेंट और ट्रेडिशनल फैशन की आइकॉन भी हैं। उनके साड़ी लुक्स हर मौके के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन देते हैं। अगर आप भी किसी खास मौके पर ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो कोंकणा की इन स्टाइल्स से आइडिया ले सकती हैं।
सिल्क साड़ी: कोंकणा सिल्क साड़ियों में हमेशा बेहद ग्रेसफुल लगती हैं। कांजीवरम या बनारसी साड़ी को गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करना उनके ट्रेडिशनल स्टाइल का सिग्नेचर है। इसे आप शादी या त्योहार के लिए चुन सकती हैं।
रानी पिंक साड़ी: कोंकणा का रानी पिंक साड़ी लुक बिल्कुल रॉयल फील देता है। यह शेड हर किसी पर खूबसूरत लगता है और ट्रेडिशनल फंक्शंस के लिए बेस्ट है। इसे गजरा और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
ड्रीमी व्हाइट साड़ी: कोंकणा का व्हाइट साड़ी लुक बेहद सुन्दर और सोफिस्टिकेटेड है। आप इसे सिल्वर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती है और किसी भी डे इवेंट में अपने ग्लैमरस लुक से कहर ढा सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ी: फ्लोरल या एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ियां कोंकणा के कैजुअल लुक का हिस्सा हैं। यह स्टाइल कंफर्ट और ग्रेस दोनों का परफेक्ट बैलेंस है। आप इसे छोटे झुमकों और खुले बालों के साथ कैरी करके सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।
जरी वर्क प्लेन साड़ी: कोंकणा की प्लेन साड़ियां जरी वर्क के साथ एक अलग ही सुंदरता लाती हैं। आप इसे हेवी नेकलेस और बिंदी के साथ पेयर कर सकती हैं।