फैशन

45 के बाद भी दिखें स्टाइलिश, अपनाएं Shamita Shetty के ये आउटफिट्स


Nisha Bharti

26 December 2024

Shamita Shetty बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और शिल्पा शेट्टी की बहन अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन उनका हर आउटफिट इंस्पिरेशन देता है। अगर आप भी 45 के बाद खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, तो उनके इन आउटफिट्स को ट्राई करें।

शॉर्ट ड्रेस: नाइट पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए शमिता की यह शॉर्ट ड्रेस परफेक्ट चॉइस है। इसे गोल्डन हील्स के साथ पेयर कर आप भी शानदार लुक पा सकती हैं।

टिश्यू साड़ी: साड़ी लुक को क्लासी बनाना चाहती हैं, तो शमिता की टिश्यू साड़ी से इंस्पिरेशन लें। ये साड़ी आपको ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखाने का काम करेगी।

शोल्डर ड्रेस: फंक्शन में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो येलो कलर का वन शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं। इसे पहनकर आप हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।

जंपसूट: ऑफिस के लिए कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए शमिता का यह ग्रीन जंपसूट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे ट्राई कर आप ऑफिस में सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

थाई हाई स्लिट ड्रेस: पार्टी में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो शमिता की गोल्डन थाई हाई स्लिट कट-आउट ड्रेस जरूर कैरी करें। ये सेक्सी और एलिगेंट ड्रेस आपको पार्टी की जान बनाने के लिए परफेक्ट है।